हुसैनगंज और हसनपुरा में हुए अलग अलग हादसों में साला और बहनोई तथा मामा-भांजे की मौत हो गयी। यह हादसा सूरापुर और टड़िला मोड़ पर हुआ। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही वाहनों की रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की गई। हुसैनगंज थाना अध्यक्ष ने घटना की जांच के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों छपरा जिले के रहने वाले थे और हादसे के समय वे अपने निजी काम से जा रहे थे।
अलग अलग हादसों में साला, बहनोई और मामा-भांजे की मौत।
