केन्द्र सरकार के अंतरिम बजट से उम्मीद लगाए बैठी गृहिणिया।


Housewrights were expected from the interim budget of the Central Government.

जिस प्रकार से रसोई गैस से लेकर तेल, दाल की महंगाई बढ़ रही है, इससे किचेन का सारा बजट गड़बड़ा गया है। इसलिए अंतरिम बजट गृहिणीयों को राहत देने वाला होना चाहिए। केन्द्र सरकार के अंतरिम बजट से उम्मीद लगाए बैठी गृहिणिया का कहना है की अंतरिम बजट को लेकर उन्हे सरकार से बेहद उम्मीद है और उन्हे लगता है की महिला वित्त मंत्री उनकी परेशानी जरूर समझेंगी। साथ ही, सरकार को इस बार महंगाई पर लगाम लगाना होगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen