सीवान लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब ने राजद के अवध बिहारी चौधरी और जदयू की विजय लक्ष्मी को फासा के रखा है। , जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल ये सीट जितनी के लिए पूरी ताकत लगा दिया है।ये सीट जदयू और राजद दोनों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ये वर्तमान में एनडीए का गढ़ है लेकिन पहले ये राजद का गढ़ हुआ करता था,इस सीट से राजद के शहाबुद्दीन सांसद हुआ करते थे हिना शहाब उनका ही धर्म पत्नी है.इस सीट पर हिना शहाब की जीत भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सीट सीवान की राजनीति में शहाबुद्दीन की विरासत की मानी जाती है। विश्लेषकों का मानना है कि एनडीए और राजद दोनों पार्टियों में गुटबाज़ी के कारण कोई तिसरा बाजी ना मर जाए.इस सीट पर हिना भी काफी मेहनत कर रही है और उनको जनता का समर्थन भी मिल रहा है.सीवान लोकसभा सीट पर लड़ाई त्रिकोणीय बन गया है
हिना शहाब के चक्रव्यूह से निकल पाएंगे राजद के अवध बिहारी चौधरी और जदयू की विजय लक्ष्मी?
