दिवंगत माफिया डॉन और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने नामांकन दाखिल किया


Hina Shahab, wife of late mafia don and Bahubali leader Mohammad Shahabuddin, filed nomination

सीवान में लोकसभा चुनाव में दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब कूदने के बाद चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने मंगलवार को सीवान लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया,इस दौरन उनके समर्थक भगवा और पीले गमछे में नजर आए. एनडीए ने यहां से विजयलक्ष्मी कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो जदयू के नेता हैं और राजद ने अपने वरिष्ठ नेता और वर्तमान में MLA अवध विधायक बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।जब तक शहाबुद्दीन थे तब तक सिवान लोकसभा राजद का गढ़ हुआ काम था,लेकिन 3 बार से यहां एनडीए समर्थक उम्मीदवार ही जीत रहा है.सीवान में राजद कामजोर नजर आ रही है, क्योंकि यहां MYसमीकरण काम काम करता नजर नहीं आ रहा है।हिना शहाब के साथ भगवान और पीले गमछे देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं कि कहीं खेल तो नहीं होने वाला है
 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen