हिना शहाब और पप्पू यादव ,पूर्णिया- सीवान में बिगड़ेगा लालू यादव का मुस्लिम-यादव समीकरण?


Hina Shahab and Pappu Yadav, Purnia- Will the Muslim-Yadav equation of Lalu Yadav deteriorate in Siwan?

एक ओर जहां राजद सुप्रीमो लालू यादव विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं,वही सीवान में मुस्लिम-यादव समीकरण फेल होता नजर आ रहा है, क्यों यहां से शहाबुद्दीन की पत्नी खुद ही चुनवी ताल ठोक रही है, जिस से महागठबंधन में खलबली मची हुई है।सीवान में 25 मई को चुनाव होना है, चुनावी मुकाबला इसी से लगया जा रहा है कि एनडीए ने अपने वर्तमान सांसद का टिकट काटा है और पूर्व विधायक रामेश सिंह कुशवाहा की पत्नी विजय लक्ष्मी को टिकट दिया है।इस सीट से महागठबंधन का जितना मुश्किल लगता है, क्योंकि वर्तमान में मैं मुस्लिम हिना शहाब को सपोर्ट कर रहे है.,यहीं स्थिति पूर्णिया में भी है यहां से पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव में कूद गए हैं,यहां भी वोट का बटवारा साफ दिख रहा है.इस चुनाव में महागठबंधन एक जुट नहीं दिख रहा है, जिसको जहां से मर्जी वही से उम्मीदवार उतार दिया जा रहा है 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen