गोपालगंज : आजादी से पूर्व बने जर्जर पुल से आवागमन कर रहे हैं ग्रामीण।


Gopalganj: Villagers are traveling from a dilapidated bridge built before independence.

गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड में स्थित श्रीपुर बंगाली कॉलोनी के पास झरही नदी पर आजादी से पहले बना पुल अब जर्जर अवस्था में है, फिर भी अपनी जान जोखिम में डालकर ग्रामीण इस पुल से होकर यात्रा करने को मजबूर हैं। क्योंकि बथुआ से कई व्यवसायी इसी पुल से होकर बगही बाजार और भागीपट्टी समउर बाजार जाते हैं। साथ ही यह पुल फुलवरिया क्षेत्र के 50, भोरे प्रखंड के 80 और कटेया प्रखंड के 100 गांव को यूपी से जोड़ता है। तो वही, स्थानीय प्रशासन ने पुल की जर्जर अवस्था को देख कर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen