भगवान भाव के भूखे हैं: श्री प्रमोद कृष्ण दास जी महाराज
हसनपुरा के महाल काली मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद््भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में श्रद्धेय श्री प्रमोद कृष्ण दास जी महाराज ने बताया कि भगवान भाव के भूखे हैं। उन्हें सौंदर्य, धन, दौलत नहीं चाहिए, सिर्फ भाव चाहिए। भक्ति के साथ सूखी रोटी भी खिला देंगे, तो प्रसन्न होंगे
Add DM to Home Screen