सिवान: सिवान जिले के बहरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार किशोरी की मौत हो गई । सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार पिता-पुत्र और किशोरी के मामा नरहरपुर से इलाज करा कर घर वापस जा रहे थे इसी दौरान लकड़ी दरगाह के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीनों को रौंद दिया।
स्थल पर ही किशोरी की मौत हो गई हादसे में उसके पिता और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए मृतिका की पहचान उत्तर प्रदेश के तमकुही राज की रहने वाली इंतजार मियां की 16 वर्षीय बेटी सहाना खातून है। घायल मृतिका के पिता इंतजार मियां,और तमकुही रोड पर रहने वाला मृतिका के मामा मंटू मियां है।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 डायल कर आपातकालीन टीम को दी मौके पर पहुंचे कर्मियों ने घायल को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां इंतजार मियां की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने किया ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार
घटना की के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस तथा परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया तथा ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
ट्रैक्टर चालक की पहचान गोपालगंज जिले के मीरगंज निवासी अवधेश के रूप में हुई है। ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, तभी अचानक उसके सामने बाइक सवार आ गए, तथा बाइक सवार ने ब्रेक लगाया जिसके कारण पीछे से टक्कर हो गया।
अध्यक्ष ने क्या कहा
बड़हरिया थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों घायलों इंतजार मियां एवं मंटू मियां का सिवान सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Add DM to Home Screen