अब से ट्रेन के जनरल टिकट ATVM मशीन से कटेंगे, फोन से कर पाएंगे पेमेंट।


From now on, the general tickets of the train will be cut from the ATVM machine, will be able to pay by phone.

वाराणसी मंडल के 25 स्टेशनों के 38 लोकेशन पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग कियोस्क मशीन इंस्टॉल की गई हैं, जिससे अब यात्राओं को जनरल टिकट बुकिंग के लिए लंबी लाइनों में इंतजार नहीं करना होगा। ATVM पर लगे QR कोड स्कैन करके यात्री खुद अपना टिकट काट सकते हैं और ट्रेनों के बारे इंक्वायरी भी कर पाएंगे। साथ ही यात्राओं को QR कोड स्कैन करके डिजिटल पेमेंट करना होगा। यह ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग कियोस्क मशीन छपरा, सीवान, प्रयागराज, बलिया, मऊ, देवरिया सदर जिसे कई जगहों पर लगाई गई हैं।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen