पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से सिवान के सभी पेट्रोल पंपों पर निःशुल्क छह सुविधाएं देने का प्रावधान है। बावजूद इसके किसी भी पेट्रोल पंप पर कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। पेट्रोलियम मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, किसी भी पेट्रोल पंप पर निःशुल्क सुलभ शौचालय की सुविधा मिलती है, गाड़ी में हवा कम होने पर पेट्रोल पंप में जाकर मुफ्त हवा भरवायी जा सकती है, सड़क दुर्घटना में चोट लगने पर निःशुल्क प्राइमरी ट्रीटमेंट पेट्रोल पंप पर जाकर ले सकते है, पेयजल की सुविधा का लाभ उठा सकते है और पेट्रोल पंप पर जाकर कॉल भी कर सकते है। इन सभी सुविधायों के लिए पेट्रोल पंप डिस्ट्रीब्यूटर चार्ज नहीं वसूलेगा।
पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर दी गई निःशुल्क सुविधाए किसी भी पेट्रोल पंप पर नहीं है उपलब्ध।
