सिसवन में सरयू तटबंध की मरम्मत नहीं होने से बाढ़ का खतरा
सिसवन में सरयू तटबंध में रैट कट और फॉक्स होल की समस्या है। 15 मई के पहले तटबंध की मरम्मत का निर्देश जारी किया गया है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो सिसवन का दक्षिणी भाग का बहुत बड़ा हिस्सा सरयू की बाढ़ से प्रभावित हो सकता है।
Add DM to Home Screen