सिवान के लाल ने किया कमाल,UPSC परीक्षा में पहला स्थान और IISE में किया टॉप।


First place in UPSCs Indian Information Service Examination, topped IISE.

सीवान के नौतन ब्लाक के पचलखी गांव के रहने वाले 30 वर्षीय अंकित कुमार ने UPSC के भारतीय सूचना सेवा (IIS) परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। बता दें कि पेशे से वह एक पत्रकार है। जिन्होंने IIMC से पढ़ाई की है। IIS परीक्षा में उन्होंने कुल 100 अंक में से 76 अंक हासिल किया। उनके अनुसार UPSC की परीक्षा में सफलता के बाद उनका इंटरव्यू अच्छा था। उनको यह तो पता था की वह भारतीय सूचना सेवा की परीक्षा में उनको सफलता मिलेगी, लेकिन टॉप करने की बात उन्होंने सोची नहीं थी। उन्हे खुशी है कि भारतीय सूचना सेवा के माध्यम से उनको देश की सेवा करने का मौका मिला है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen