शुक्रवार को सीवन के महाराजगंज थाना क्षेत्र में स्थित रिसौरा पंचायत के जगदीशपुर गांव के निवासी अजय महतो के मुर्गी फार्म में अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। अजय महतो की पत्नी रीना देवी से मिली जानकारी के अनुसार, बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से यह आग लगी थी। उन्होंने जीविका से 50 हजार रुपए और चार अलग-अलग माइक्रोफाइनेंस से लोन लेकर यह मुर्गी फार्म शुरू किया था, लेकिन आग लगने से फार्म में मौजूद 615 मुर्गियों में से 525 मुर्गियां जल कर राख हो गई।
मुर्गी फार्म में लगी आग, 525 मुर्गियां जल कर राख।
Add DM to Home Screen