लकड़ी नबीगंज में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग, 11 घरों को जलाकर राख कर दिया


Fire from the stove in wood Nabiganj, 11 houses burnt to ashes

बिहार के सिवान जिले के लकड़ी नबीगंज में चूल्हे से निकली चिंगारी से एक आग लगी जिससे 11 घर जलकर राख हो गए। इस आग में करीब 15 लाख के सामान सहित आभूषण, बर्तन, बेडशीट आदि भी नुकसान हुआ। घटना के समय लोगों को आग के चपेट में आने से भी डर लग रहा था। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने मुआवजा और घर बनवाने की वाददानी दी। आग की लपटों को काबू में करने के लिए अग्निशमन की चार गाड़ियां बुलाई गईं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen