बिहार के सिवान जिले के लकड़ी नबीगंज में चूल्हे से निकली चिंगारी से एक आग लगी जिससे 11 घर जलकर राख हो गए। इस आग में करीब 15 लाख के सामान सहित आभूषण, बर्तन, बेडशीट आदि भी नुकसान हुआ। घटना के समय लोगों को आग के चपेट में आने से भी डर लग रहा था। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने मुआवजा और घर बनवाने की वाददानी दी। आग की लपटों को काबू में करने के लिए अग्निशमन की चार गाड़ियां बुलाई गईं।
लकड़ी नबीगंज में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग, 11 घरों को जलाकर राख कर दिया
