भरवलिया, सिसवन में झोपड़ीनुमा आवास में शॉर्ट सर्किट से आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख


Fire from short circuit in slum residence in Bharwalia, Siswan, property worth millions burnt to ashes

बिहार के सिवान जिले के सिसवन भरवलिया में एक झोपड़ीनुमा आवास में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे तीन झोपड़ीनुमा आवास धुआंधार हो गए। लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग इतनी प्रचंड थी कि गांव में हड़कंप मच गया और लोग आग बुझाने के लिए चापाकलों से पानी भरने में जुट गए। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने जानकारी दी, लेकिन टीम की देरी के कारण गांववालों ने आग को काबू पा लिया। इस हादसे में तीन घरों की संपत्ति और सामग्री जलकर खाक हो गई है। पीड़ित लोगों ने आर्थिक सहायता के लिए आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। राजस्व कर्मचारी द्वारा जांच की गई है और रिपोर्ट आपदा विभाग को भेजी जाएगी ताकि पीड़ितों को मदद मिल सके।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen