युवक की मौत के मामले में पिता ने तीन लोगों पर मारपीट कर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। महाराजगंज थाना क्षेत्र के दुधीटोला के मृतक अनीश कुमार सिंह के पिता अनिल सिंह ने कहा है कि वह 6 अप्रैल को बोधा छपरा गांव में बाइक से जन्म दिन में गया हुआ था। घर लौटते समय कंगाली छपरा गांव स्थित पीर बाबा के समीप सड़क किनारे वह जख्मी हालत में पड़ा मिला। जिसे सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
युवक की मौत के मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज।
