सिवान और रघुनाथपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के चैनपुर टारी मुख्य मार्ग पर भीखपुर गांव के पास 11 हजार धारा प्रवाहित विद्युत तार वाला पोल सड़क के बीच झुक गया है। जिस वजह से बड़ी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है और लोगों की जान पर भी खतरा पैदा हो सकता हैं। ग्रामीणों के सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी बेपरवाह हैं। चैनपुर मुबारकपुर पावर ग्रिड इंचार्ज आदित्य कुमार के अनुसार जेई का ट्रांसफर हो चुका हैं। नए जेई आते ही पोल को तुरंत ठीक किया जाएगा।
भयंकर हादसे की आशंका: सिसवन मुख्य सड़क पर झुके बिजली पोल।
Add DM to Home Screen