सोमवार को आखिरी दिन शाम 6 बजे तक मैनुअल किट यानि कुदाल व खुरपी आदि का इंतजार कर रहे सिवान के रघुनाथपुर प्रखंड के किसानों को मैनुअल किट नहीं मिला और उन्हे निराश होकर खाली हाथ घर लौटना पड़ा। खबर के अनुसार, 80 प्रतिशत अनुदान पर एजेंसी के माध्यम से किसानों को मैनुअल किट प्रदान करना था और 5 फरवरी तक ही परमिट का समय निर्धारित किया गया था। इसलिए किसान अब चिंतित है की अगर परमिट का समय नही बढ़ाया गया तो वह लोग किया करेंगे।
पूरा दिन इंतजार कर रहे किसानों को नहीं मिला मैनुअल किट।
