सिवान,जिले में गेहूं का सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य कम होने से किसान बिक्री करने को तैयार नहीं हैं। इसका परिणाम यह है कि 20 अप्रैल को खरीदारी शुरू होने के 14 दिन बाद भी मात्र 170 क्विंटल ही गेहूं की खरीदारी हो पाई है। सहकारिता विभाग के पोर्टल पर मात्र 16 किसान ही पंजीकृत हैं। इसमें से 2 से 170 क्विंटल गेहूं की खरीदारी की गई है।
कम सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य के कारण किसान गेहूं बेचने को तैयार नहीं
