मंगलवार को प्रमिला कुमारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के जिला कमिटी की बैठक शिशुवती विद्यामंदिर प्रांगन श्रीपुर सीवान में संपन्न हुई। जहा यूनियन के राज्य महासचिव कुमार विंदेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार के आश्वासनों के बाद भी आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका को अब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा और ग्रेच्युटी का लाभ नहीं मिला है। उनको देने वाली अल्प मानदेय न्यूनतम मजदूरी से भी कम है। जिससे उनके बाल बच्चों का भरण-पोषण सम्भव नहीं है। चरणबद्ध आंदोलन के दौरान 21 सूत्री मांगों पर हुए अतिरिक्त मानदेय प्रोत्साहन राशि में बढ़ोत्तरी करने पर सहमति नहीं बनी तो जुझारू संघर्ष किया जाएगा। बता दें कि इस बैठक को सफल बनाने के लिए एक स्वागत समिति का भी गठन किया गया है।
सिवान में कर्मचारियों का संघर्ष: 21 सूत्री मांग और अतिरिक्त मानदेय में वृद्धि की मांग।
Add DM to Home Screen