सीवान मे लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी तापमान बढ़ा


Electoral temperature increased due to Lok Sabha elections in Siwan

लोकसभा चुनाव का 2 चरण लगभग समाप्त हो गया है,सीवान मे भी दिन प्रतिदिन राजनीति फिज़ा बदल रही है,यहा मुकाबला त्रिकोणीय है,आरजेडी और एनडीए तो है ही बाकी शहाबुद्दीन की पत्नी भी निर्दलीय प्रत्याशी है, जिस से मुकाबला रोचक हो गया है.आज सीवान लोकसभा के लिए एनडीए प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा ने अपना नामांकन भर्रा,और गाँधी मैदान मे अपने जनसभा को सम्बोधित किया यहा उन्होंने जम कर आरजेडी पे हमला बोला और जंगल राज की याद दिलाई .यहां से एनडीए दो बार जीत चुका है लेकिन दवे जुबान मे कुछ लोग एनडीए प्रत्याशी से खुश नहीं है,उनका कहना है है सीवान मे इतने नेता है फिर एनडीए ने ये टिकट विजयलक्ष्मी कुशवाहा को क्यों दिया ये लोग माले समर्थक माने जाते है,लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि ये सीट जदयू कीं कोटे मे गई है और वो अपना सीट किसी को भी दे सकते है लेकिन नीतीश कुमार के रहते चाहे प्रत्याशी माले सोच के ही क्यों न हो ये सब यहा नहीं चलेगा क्योंकि ये सच है नीतीश कुमार गुंडागर्दी को सपोर्ट नहीं करते है.देखते है सीवान लोकसभा की बाजी कौन मारेगा. 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen