राष्ट्रीय स्कूली हैंडबाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे सीवान के खिलाड़ी।


Eight Siwan players will participate in Delhis National School Handball Competition.

सीवान के मैरवा की आठ खिलाड़ी बिहार स्कूली टीम के साथ दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्कूली हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए। बालक एवं बालिका वर्ग के अंडर 14 टीम की इस प्रतियोगिता के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर, राजकीय मध्य विद्यालय मैरवा और हरिराम पब्लिक स्कूल मैरवा की खिलाड़ीयों का चयन नवंबर में आयोजित हुए राज्य स्कूली चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen