5 माह से मानदेय न मिलने से आईसीटी लैब इंस्ट्रकेटरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति बनी।


Due to non -payment of honorarium for 5 months, the situation of starvation was created in front of ICT lab instructors.

सीवन के लगभग सभी हाई स्कूल और मिडल स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 3343 दिनांक 28 अगस्त 2023 के माध्यम से आईटीसी लैब इंस्पेक्टर्स की बहाली हुई थी और इसके बाद सभी इंस्पेक्टर अपने कर्तव्य निष्ठा पूर्वक लगन से कर रहे हैं। इसके अलावा, बच्चों के कंप्यूटर शिक्षा में और यू डाइस कोड इ शिक्षा कोष में भी अहम योगदान दे रहे हैं, बावजूद इसके पिछले 5 माह से आईसीटी लैब इंस्ट्रकेटरों को मानदेय नहीं मिलने से उन्हे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen