डिफरेंटली-एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले दिव्यांगजन ओपन ट्रायल आयोजित।


Divyangjan Open Trial was organized under the banner of differently-ebled Cricket Association of Bihar.

डिफरेंटली-एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले रविवार को सिवान में स्थित डीएवी कॉलेज के प्रांगण में संचालित पप्पू क्रिकेट अकादमी में दिव्यांगजन का ओपन ट्रायल आयोजित किया गया, जहा 20 दिव्यांग खिलाड़ी बिहार के अलग अलग जिलों से शामिल हुए। तो वही, कोच जफर इमाम ने खिलाडियों का ट्रायल लेकर उनमे से 5 खिलाड़ियों का चयन किया और चयनित होने वाले खिलाड़ियों में सिवान के धर्मेंद्र शाह, गोपलगंज के आदित्य कुमार, नवादा के शक्ति कुमार पांडे, रोहतास के संजीव कुमार सहित पटना के मनीष कुमार शामिल हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen