दिन व दिन डाक कर्मियों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक खबर सिवान के बसंतपुर प्रखंड से सामने आई है, जहा डाक कर्मियों द्वारा नवगठित नगर पंचायत सहित पोस्ट ऑफिस से जारी पत्र का वितरण नहीं किया जा रहा है और डाक कर्मी अपनी इच्छा के अनुसार उपभोक्ताओं को फोन करके किसी एक स्थान या डाकखाना पर पत्र देने के लिए बुलाते है। इस वजह से उपभोक्ताओं को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है।
डाक कर्मियों द्वारा नहीं किया जा रहा है पोस्ट ऑफिस से जारी पत्र का वितरण।
