सिवान के महाराजगंज अनुमंडल के बसंतपुर प्रखंड के बैजूबरोहोगा निवासी देवनाथ राय को पूरे भारत के आइटीबीपी में 25 बटालियन के सर्वश्रेष्ठ बॉर्डर बटालियन घोषित किया गया। सीवान के इस वीर योद्धा देवनाथ राय को गृह मंत्री अमित शाह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है। बता दें कि कमांडेंट देवनाथ राय ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई आदर्श मध्य विद्यालय बसंतपुर से, हाई स्कूल की पढ़ाई उच्च विद्यालय बसंतपुर हाई स्कूल से और उच्च शिक्षा दीक्षा सीवान से प्राप्त किया है।
सिवान के देवनाथ राय ने हासिल किया आइटीबीपी की सर्वश्रेष्ठ बॉर्डर बटालियन ट्रॉफी।
