बिहार के कई स्कूलों के संचालक छात्रों को बेहतर भोजन उपलब्ध नहीं करवा रहे है। ऐसे ही एक मामला सिवान से सामने आया है, जहा सरकार के आदेश के बावजूद भी सिवान के नवगठित नगर पंचायत सहित प्रखंड के कई विद्यालयों में छात्रों को अंडा नहीं खिलाया जा रहा है और विद्यालय संचालक भी अंडा खिलाने से कतरा रहे हैं। इसलिए ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से पूरे प्रकरण की जांच की मांग उठाई है।
सरकार के आदेश के बावजूद भी कई विद्यालयों में छात्रों को नहीं मिल रहा अंडा।
