सिवान के नो एंट्री आवर में भी भारी वाहनों का प्रवेश हो रहा है, जहा सुबह दस बजे से पटना व अन्य जगहों को जाने वाली गाड़ियां सिवान में देखी जाती है। तो वही, शाम को नो एंट्री आवर से पहले ही बसों का प्रवेश हो जाता है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। साथ ही हर दिन इस जाम की समस्या के कारण ऑफिस जाने व आने वालों को जाम में फंसाकर परेशानी उठानी पड़ती है और ई-रिक्शा भी इन जामों का एक बड़ा कारण है।
नो एंट्री के बावजूद शहर में प्रवेश कर रहीं है भारी वाहन।
