सिवान के प्रखण्ड मुख्यालय में चिटफंड कंपनियों और नॉन बैंकिंग कंपनियों से ठगे गए निवेशकों को पैसा दिलाने की मांग को लेकर बिहार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के जरिए सरकार के पास आवेदन देकर अपनी मांगे भेजी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा के अनुसार उनकी मांगे है की श्वामित्र कंपनी के निर्देशक मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करनी होगी, सभी निवेशकों को जमा की गई राशि पूर्ण रूप से शीघ्र भुगतान करना होगा, सहारा इंडिया कंपनी से भी निवेशकों को सम्पूर्ण राशि का भुगदान करना होगा।
सिवान:चिटफंड कंपनियों और नॉन बैंकिंग कंपनियों से ठगे गए निवेशकों को पैसा दिलाने की मांग।
