अंचल कार्यालय दरौंदा में कार्यरत परिचारी का निधन।


Death of a employer working at the Zonal Office Darunda.

सोमवार की शाम को सीवान के दरौंदा में स्थित अंचल कार्यालय में कार्यरत परिचारी कृष्णा कुमार गिरि का निधन हो गया। परिजनों के अनुसार, लगभग पिछले कुछ दिनों से परिचारी कृष्णा कुमार गिरि बेहद बीमार थे और उनका इलाज करवाया जा रहा था। अंचल एवं प्रखंड के पदाधिकारी सहित कर्मियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। तो वही, उनके पैतृक गांव दरौंदा प्रखंड में स्थित रसूलपुर पंचायत के सतजोरा मठिया गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen