मैरवा सिवान: सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने मैरवा पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक के शरीर पर काफी गहरी चोट है।
हत्या की जताई जा रही आशंका।
किसी भारी पत्थर से सिर कुचल दिया गया है और प्राइवेट पार्ट्स भी काट लिया गया है। देखने से पता चल रहा है कि किसी अन्य जगह हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका गया हो। वही शव के पास से मोबाइल के तीन कवर के साथ सिवान से बनारस तक का टिकट व दस रुपए के दो नोट पड़े मिले है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोरस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस
मैरवा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। इसकी हत्या किसी और जगह करके, साक्ष्य छुपाने के लिए ट्रेन का टिकट रखकर ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया है। ताकि ऐसा प्रतीत हो की ट्रेन से गिरकर इसकी मृत्यु हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जल्द ही मृतक की पहचान कर ली जाएगी। साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।