सीवान के रघुनाथपुर के भरे बाजार में अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यवसाई को घायल कर दिया है। खबर के अनुसार पुरानी मोटरसाइकिल के विक्रेता 32 वर्षीय सौरभ सिंह मोती चौक के विष्णु मंदिर के पास अपने दुकान पर बैठे थे। जिस दौरान दो बाइक पर सवार हथियार से लैस चार नकाबपोश अपराधियों ने वहा आकार इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हे रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। गोली उनके कमर और पेट में लगी थी। हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर, अपराधियों को पकड़ने की मांग उठाई है। बता दे की घायल सौरभ सिंह लोजपा रामविलास पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रिंसु सिंह के भाई है।
लोजपा रामविलास पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के भाई पर अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग की।
