इन दिनों शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में सीवान जिला आ चुका है और सिवान के न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। तो वही, इसी कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की ओर से 20 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से 8वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। हालाकी पूर्व की ही तरह सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 3 बजे तक कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाओं का संचालन जारी रहेगा।
शीतलहर और घने कोहरे के कारण 20 जनवरी तक नर्सरी से लेकर 8 वीं तक की कक्षाएं बंद।
