हसनपुरा में आग से मवेशी की मौत, हजारों का सामान जला


Cattle dies due to fire in Hasanpura, thousands of goods burnt

हसनपुरा में शॉटसर्किट से लगी आग की वजह से चार घर जलकर राख हो गए और एक मवेशी की मौत हो गई। आग के फैलाव से अनेक सामान भी जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी हसनपुरा अंचलाधिकारी को दी गई है। आग से होने वाले नुकसान से बचाने का हिम्मत लोगों को नहीं हुई। इस आगलगी में जंगबहादुर यादव, कृष्णा यादव, श्याम बहादुर यादव और फिरंगी यादव का सामान जलकर राख हो गया। इसमें नकद समेत तीन साइकिलें, 60 क्विंटल अनाज, एक गाय और कपड़े भी शामिल हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen