हसनपुरा में शॉटसर्किट से लगी आग की वजह से चार घर जलकर राख हो गए और एक मवेशी की मौत हो गई। आग के फैलाव से अनेक सामान भी जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी हसनपुरा अंचलाधिकारी को दी गई है। आग से होने वाले नुकसान से बचाने का हिम्मत लोगों को नहीं हुई। इस आगलगी में जंगबहादुर यादव, कृष्णा यादव, श्याम बहादुर यादव और फिरंगी यादव का सामान जलकर राख हो गया। इसमें नकद समेत तीन साइकिलें, 60 क्विंटल अनाज, एक गाय और कपड़े भी शामिल हैं।
हसनपुरा में आग से मवेशी की मौत, हजारों का सामान जला
