प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर मकान न बनाने वालों पर होगा केस।


Case will be given against those who do not build houses by taking advantage of Pradhan Mantri Awas Yojana.

वित्तिय वर्ष 2016-17, 19-20, 21-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिवान के पचरुखी प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में एक और दो किस्त का भुगतान पाने वाले दर्जनों लाभुकों ने अपना सरकारी मकान का निर्माण पूरा नहीं किया है। इसलिए अब बीडीओ वैभव शुक्ल ने विभाग द्वारा नौ लाभुकों को चिन्हित कर सर्टिफिकेट केस के लिए सदर एसडीओ के पास अनुशंसा भेजी है और कुछ अन्य लाभुकों को भी चिन्हित कर उन्हे लाल नोटिस भेज दिया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen