जीरादेई में लड़कियों को लापता करने का मामला: दो घरों से लापता हुए युवती और नाबालिग


Case of missing girls in Jiradei: Girl and minor missing from two houses

जीरादेई में एक युवती और एक नाबालिग के घर से लापता होने का मामला सामने आया है। दोनों के परिजनों ने थाने में शादी की नीयत से गांव के युवकों द्वारा लड़कियों को लापता करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। 21 वर्षीय लड़की की मां ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही युवक पर 25 अप्रैल की शाम शौच जाने के दौरान भगाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दूसरे मामले में 28 अप्रैल की सुबह घर से शौच के लिए गई नाबालिग को गांव के ही युवक द्वारा शादी की नीयत से लापता करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen