बुधवार को दोपहर से शुरू हुई बेमौसम बारिश के कारण सीवन के ईंट भठ्ठा संचालकों को लगभग दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और बारिश से कच्चा ईंट पर बुंदीमार होने का भी डर सता रहा है। बता दे की, सीवन में 250 ईंट भठ्ठा है और इन सभी भठ्ठा पर नियमित रूप से 30 हजार से अधिक कच्चा ईंट बनाने का काम शुरू हो चुका है, लेकिन अब बारिश से हुए नुकसान की वजह से ईंट बिक्री पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है।
बेमौसम बारिश के कारण ईंट भठ्ठा संचालकों को करोड़ों का नुकसान।
