कालाबजारी में 50 क्विंटल से अधिक सरकारी अनाज जब्त।


Blacks of government food grains are going on in the district, more than 50 quintals of government grains seized.

शुक्रवार की देर शाम गुप्ता सूचना के आधार पर सीवान सदर अनुमंडल प्रशासन ने सीवान के कंधवारा प्रखंड में स्थित एक घर से करीब 50 क्विंटल से अधिक सरकारी अनाज को जब्त किया है, लेकिन इस मामले के आरोपी मौके से फरार हो गए। बता दे की, लंबे समय से सरकारी अनाज को किसी गोदाम से उठाकर उसे डीलर के पास पहुंचाने की जगह चूड़ा के बोरे में चावल भरकर कालाबजारी की जाती थी। तो वही, सदर एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि यह अनाज जयराम यादव के आवास परिसर से पकड़ा गया है और अब मकान को भी सील कर दिया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen