सोमवार को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन सीवान के संयुक्त तत्वाधान में राजेंद्र स्टेडियम में राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया था। सीवान के खेल पदाधिकारी विकाश कुमार और उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव भी वहा उपस्थित हुए। उनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। पहला मैच कटिहार और गोपालगंज के बीच खेला गया। जहा गोपालगंज को कटिहार की टीम ने 3-0 से हरा कर टूर्नामेंट में बढत बना ली थी। दूसरा मैच खगड़िया और सीतामढ़ी बीच खेला गया जहा खगड़िया की टीम विजयी रही। बता दें कि 9 अगस्त को फाइनल मैच खेला जाएगा और फाइनल टीम नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
सीवान में आयोजित हुई बिहार बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता।
