स्वर्ण व्यवसायी के घर से संपत्ति उड़ाने की घटना को लेकर बड़ा खुलासा।


Big disclosure about the incident of flying property from the gold businessmans house.

सीवान के स्वर्ण व्यवसायी बच्चा बाबू के घर से संपत्ति उड़ाने की घटना को लेकर अब भी पुलिस की जांच की जारी है और पुलिस दिल्ली की एक एजेंसी के माध्यम से काम पर रखे गए थे नेपाल के निवासी दो नौकरों की तलाश कर रहे है। जिनका नाम सुजान व सूरज कुमार है। तो वही, स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र प्रशांत पुष्कर से मिली जानकारी के अनुसार, चोरी के बाद परिवार के सभी सदस्य बेहाशी की हालत में थे। इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि नेपाली नौकरों ने उनके खाने में नशा की दवा मिलाई और करीब 40 से पचास लाख रुपए की संपत्ति लूट कर ले गए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen