सिवान में बिहार बोर्ड ने 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अभिभावकों को उनके नौवीं से 12वीं तक के बच्चे प्रतिदिन स्कूल जा रहे हैं या नहीं इसके लिए एक शपथ पत्र देना होगा। स्कूल के अधिकारियों को अभिभावकों से शपथ पत्र भरवाकर उसे बिहार बोर्ड को भेजना होगा। शपथ पत्र के साथ अभिभावक का नाम, बच्चे का नाम, मोबाइल नंबर, स्कूल का नाम, कक्षा और हस्ताक्षर के साथ कई अन्य जानकारी भी देनी होगी। नौवीं से 12वीं तक की कक्षा में छात्रों का 75 उपस्थिति अनिवार्य होगा। नहीं तो उन्हे बोर्ड परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। साथ ही मैट्रिक और इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सिर्फ उन्ही छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जो स्कूल में 75 प्रतिशत उपस्थिति रहेंगे।
9वीं से 12वीं तक के बच्चों को लेकर बिहार बोर्ड का बड़ा फैसला।
