नबीगंज में आज होगी अजीमुश्शान अजमते औलिया कॉन्फ्रेंस।


Azimushshan Ajmate Auliya Conference will be held today in Nabiganj, Bihar: Know about Ilm and religion

बिहार के नबीगंज जिले के बाजिदपुर में नौजवान कमेटी के तहत अजीमुश्शान अजमते औलिया कॉन्फ्रेंस आज होगी। इसमें देश के अनेक मशहूर शख्सियत हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में मुल्क के प्रति प्रेम, भाईचारे, अमन शांति और इल्म के बारे में बात की जाएगी। समिति के सदस्यों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। नबीगंज के बाजिदपुर में होने वाली इस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों को इल्म और धर्म के बारे में जानकारी दी जाएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen