बिहार के नबीगंज जिले के बाजिदपुर में नौजवान कमेटी के तहत अजीमुश्शान अजमते औलिया कॉन्फ्रेंस आज होगी। इसमें देश के अनेक मशहूर शख्सियत हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में मुल्क के प्रति प्रेम, भाईचारे, अमन शांति और इल्म के बारे में बात की जाएगी। समिति के सदस्यों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। नबीगंज के बाजिदपुर में होने वाली इस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों को इल्म और धर्म के बारे में जानकारी दी जाएगी।
नबीगंज में आज होगी अजीमुश्शान अजमते औलिया कॉन्फ्रेंस।
