बिहार के पचरुखी में मंगलवार की सुबह एक ऑटो को बस ने ठोकर मार दी जिससे सवार एक युवक की मौत हो गई और चार लोग जख्मी हो गए। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। इस दुर्घटना में मृत युवक का नाम दीपक यादव है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिजन और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।
बस के ठोकर से ऑटो सवार युवक की मौत, चार लोग घायल।
