चाड़ी बाजार के ज्वेलरी दुकान में लूट की कोशिश, युवती घायल


Attempted robbery in jewelery shop of Chadi Bazaar, girl injured

चार बदमाश बाइक सवार होकर चाड़ी बाजार के करीना ज्वेलर्स में पहुंचे। उन्होंने दुकानदार हरेराम सोनी और अंसार अली के साथ मारपीट की और सोने, चांदी के गहने और नगदी रुपए लूटने की कोशिश की। जब उनका विरोध किया गया, तो गोली चला दी। सिकंदरपुर की 18 साल की जरीना खातून को गोली मिस होकर लगी। महिला का सदर हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen