सड़क दुर्घटना में ASI की मौत, चालक सहित तीन होम गार्ड जवान बुरी तरह जख्मी


ASI dies in road accident, three home guard jawans including driver injured badly

मैरवा थाना क्षेत्र के सिवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर तितरा मोड़ के पास मध्य रात्रि हुसैनगंज थाने की छापेमारी दल की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में एएसआई भुवनेश्वर सिंह की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और कुछ लोगों को पटना भेज दिया गया है। यह दूसरी शराब छापेमारी की घटना है, जहां अब तक दो एएसआई की मौत हो चुकी है। यहां एक और घटना का जिक्र करें तो, 2022 के मई महीने में एक ऐसी घटना हुई थी जहां एक एएसआई की मौत हो गई थी और चौकीदार घायल हुआ था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen