बसंतपुर थाना क्षेत्र से अपहृत होने की शिकायत करने वाले सेना के सूबेदार को छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए सूबेदार को खोजा था जो सारण जिले में ही मिल रहा था। इस समय पुलिस द्वारा बरामद किए जाने के बाद उसका खुलासा किया जा रहा है कि अगर उसका वाकई अपहरण हुआ था तो वह पुलिस से भाग क्यों रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को उसे बयान के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सेना के सूबेदार को सुरक्षित बरामद किया गया, अपहरण की थी शंका।
