सेना के सूबेदार को सुरक्षित बरामद किया गया, अपहरण की थी शंका।


Army Subedar was recovered safely, on complaint of kidnapped from Basantpur police station area

बसंतपुर थाना क्षेत्र से अपहृत होने की शिकायत करने वाले सेना के सूबेदार को छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए सूबेदार को खोजा था जो सारण जिले में ही मिल रहा था। इस समय पुलिस द्वारा बरामद किए जाने के बाद उसका खुलासा किया जा रहा है कि अगर उसका वाकई अपहरण हुआ था तो वह पुलिस से भाग क्यों रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को उसे बयान के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen