बिहार के सिवान जिले के सिसवन में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। यह घटना लेवारी गांव की है की जहां दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद की रंजिश पहले से थी। लेवारी गांव के निवासी दूधनाथ साह की पत्नी रामावती देवी ने इस मामले पर अपना बयान दिया था जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें ददन साह, बाबूधन साह, रविंद्र साह, राजमती देवी, आरती देवी, पुष्पा कुमारी सहित 13 लोगों को नामजद किया गया है। दूसरी पक्ष की राजमती देवी ने सोनू साह, सुनील साह, और अनिल साह को अभियुक्त बताया है।
सिसवन में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, मामले में 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज।
Add DM to Home Screen