मोहर्रम के अवसर पर बिहार के सिवान जिले के सिसवन के भीखपुर गांव में 17 ताजिए बना रहे हैं, जिनमें से एक 82 फीट ऊँचा होगा। यह ताजियाँ हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम के अवसर पर बनाई जा रही हैं। गांव के अन्य क्षेत्रों में भी ताजियाँ बनाई जा रही हैं और युवाओं द्वारा जुलूस की तैयारी भी हो रही है। इस मौके पर भीखपुर गांव के निवासी हिन्दू और मुस्लिम समुदायों के बीच आपसी सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं, जहां दोनों समुदायों के लोगों द्वारा एकता को मजबूत किया जा रहा है। इस अवसर पर कई गांव वापसी कर रहे निवासी भी हैं और लगभग 50 लोगों की टोली विदेश से भी आएगी।
मोहर्रम के लिए भीखपुर गांव में बना 82 फीट ऊँचा ताजिया हिन्दू और मुसलमान दोनों के आपसी सहयोग का उदाहरण है।
