रविवार को सीवान के मैरवा मुख्यमार्ग पर स्थित विजयपुर मोड़ के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने शराब से लदी सेंट्रो कार को बरामद किया है। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी टीम को यूपी से शराब लेकर एक वाहन के आने की गुप्त सूचना मिलने के बाद उन्होंने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और इस अभियान के दौरान 24 कार्टून में 207 लीटर ऑफिसर चॉइस विदेशी शराब एक सेंट्रो कार से बरामद की गई। जिसकी कीमत दो लाख रुपए आंकी गई है। तो वही, गिरफ्तार शराब कारोबारियों की पहचान देवरिया जिले के भाटपार थाना क्षेत्र के बहियारी गांव निवासी गणेश और सीतारामपुर के निवासी पंकज जयसवाल के रूप में हुई है।
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शराब से लदी कार बरामद।
