महीने बाद होने वाली थी बेटियों की शादी, हो गई घर में चोरी, 30 हजार नगद और बाकी समान लेकर चोर फरार।


After months, daughters were to be married, theft was done in the house, thieves absconding with 30 thousand cash and the rest.

सीवान के हरदिया भेड़ियारी टोला के एक घर में चोरों ने घुस कर 5 लाख रुपए के आभूषण, 30 हजार नगद और कई कीमती सामान चोरी किया है। खबर के अनुसार यह घटना मुस्लिम मियां के घर में हुई हैं। रात को जब सभी लोग सो रहे थे तब चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। अगले महीने मुस्लिम मियां की बेटी और उनके भाई की बेटी की शादी होने वाली थी। शादी के लिए सभी समान घर में इकट्ठा किया गया था। परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen